जालौन इंस्पेक्टर मौत मामला: महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा गिरफ्तार; 25 लाख की रंगदारी, हार और iPhone दिलाने की चर्चा
जालौन। इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी को शनिवार से हिरासत में रखा गया था और रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।
जांच में संकेत मिले हैं कि कमरे में महिला सिपाही को देखकर इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की। मीनाक्षी केवल तीन मिनट में थाने से बाहर चली गई थी। पुलिस ने मीनाक्षी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, इंस्पेक्टर और महिला सिपाही पिछले वर्ष से संपर्क में थे। दोनों कोंच थाने में तैनात थे और बाद में मीनाक्षी का इंस्पेक्टर के पास आना-जाना रहा।
इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने बताया कि घटना की रात उन्होंने पति को फोन किया था। अरुण ने कहा कि वे थक गए हैं और आराम करने जा रहे हैं। कुछ ही मिनटों बाद समाचार के माध्यम से उन्हें पता चला कि उनके पति की मृत्यु हो गई। माया ने कहा कि वे न्याय की मांग कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय महिला सिपाही केवल तीन मिनट ही थाने में रही। सीसीटीवी फुटेज में वह थाने में दिखाई देती है और कुछ ही मिनटों में बाहर चली जाती है। पुलिस का कहना है कि महिला सिपाही ने पहले इंस्पेक्टर को कॉल किया था और उनके बीच बातचीत हुई थी।
जालौन एसपी दुर्गेश कुमार ने कहा कि महिला सिपाही की भूमिका की जांच की जा रही है। मीनाक्षी के पास तीन मोबाइल और चार सिम मिली हैं, जिनका डेटा खंगाला जा रहा है। किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका की संभावना पर भी जांच जारी है।
मीनाक्षी की शादी आगामी वर्ष फरवरी में तय है। पुलिस ने बताया कि महिला सिपाही ने शादी के खर्च को लेकर चर्चा की थी।
इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय संत कबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के राजनौली गांव के निवासी थे। वे 1998 में यूपी पुलिस में सिपाही बने, 2012 में उपनिरीक्षक पद पर प्रमोशन पाए और 2023 में इंस्पेक्टर बने। अगस्त 2025 में उन्हें कुठौंद थाने की कमान सौंपी गई थी। उनकी छवि विभाग में मिलनसार, शांत और सख्त अधिकारी की रही।
एसपी दुर्गेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
