यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 7 आईपीएस अफसरों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने 7 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इन तबादलों के बाद कई जिलों और कमिश्नरेट में पुलिस प्रशासन का संतुलन नए सिरे से तय किया गया है।
तबादला सूची के अनुसार, देव रंजन वर्मा को डीआईजी प्रशिक्षण निदेशालय में तैनात किया गया है। वहीं, डॉ. सतीश कुमार को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
मेरठ में ग्रामीण क्षेत्र की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी अब अभिजीत कुमार को दी गई है, जिन्हें एसपी ग्रामीण मेरठ बनाया गया है। अतुल श्रीवास्तव को डीसीपी कानपुर कमिश्नरेट नियुक्त किया गया है।
राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट में ममता रानी चौधरी को डीसीपी बनाया गया है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अहम जनपद नोएडा में शैलेंद्र कुमार सिंह को डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, त्रिगुण बिसेन को डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूत्रों का कहना है कि सरकार ने इन तबादलों के जरिए जिलों और कमिश्नरेट स्तर पर कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने का प्रयास किया है। पुलिस महकमे में इन बदलावों के बाद कई जगह नई कार्यशैली देखने को मिलेगी।