संभल में महंत ऋषिराज गिरि भड़के, बैरिकेडिंग हटाने की मांग; 1000 लोग जुटे पदयात्रा के लिए
संभल। संभल में मां कैलादेवी धाम के महंत ऋषिराज गिरि ने बुधवार को इंस्पेक्टर पर भड़क्ते हुए कहा कि बैरिकेडिंग हटाई जाए और उनके समर्थकों को पदयात्रा की अनुमति दी जाए। महंत ने कहा कि पदयात्रा मां कैलादेवी धाम से शुरू होकर 22 किलोमीटर दूर विवादित स्थल तक जाएगी, जहां हरिहर मंदिर के परकोटे की परिक्रमा की जाएगी।
पुलिस ने पदयात्रा रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई है। इस कार्य में RAF और PAC के 200 से अधिक जवान तैनात हैं। आठ थानों की पुलिस और चार क्षेत्राधिकारी ड्यूटी पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 400 CCTV कैमरे और ड्रोन निगरानी कर रहे हैं।
तीन दिन पहले महंत ऋषिराज गिरि ने परकोटे की पदयात्रा का ऐलान किया था। इस पर जामा मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी के सदस्य सदर जफर अली ने आपत्ति जताई और कहा कि मस्जिद में कभी भी परिक्रमा नहीं हुई।
पिछले साल इसी दिन हिंदू संगठनों ने जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताकर संभल कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने कमिश्नर सर्वे के आदेश दिए थे। 24 नवंबर को जब सर्वे टीम पहुंची तो हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।
अब देखना यह है कि महंत ऋषिराज गिरि की पदयात्रा और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थिति कैसे विकसित होती है।
