प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर काशी विश्वनाथ ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक चलती ट्रेन की छत पर चढ़ गया! युवक ने न सिर्फ ट्रेन की छत पर चढ़कर जान से खेला, बल्कि वहां खड़े होकर खुलकर ड्रामेबाज़ी भी करने लगा। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई… ट्रेन रोकनी पड़ी… और फिर करीब आधे घंटे तक काशी विश्वनाथ ट्रेन थमी रही।
मां बेल्हा देवी धाम जंक्शन पर मौजूद यात्रियों ने जब ऊपर युवक को दौड़ते-कूदते देखा, तो स्टेशन पर अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारकर पकड़ लिया।
पुलिस अब इस सनकी हरकत के पीछे वजह तलाश रही है — क्या ये स्टंट था? क्या वायरल होने की कोशिश? या कोई और जुनून? फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। यह घटना सिर्फ एक चेतावनी है कि स्टंट के नाम पर जान से खेलना न सिर्फ खुद के लिए बल्कि सैकड़ों यात्रियों के लिए खतरा बन सकता है।