इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय मामले में महिला आरक्षी की भूमिका संदिग्ध, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
उरई/जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थाना में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की शुक्रवार रात सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर हुई मौत के मामले में पुलिस गहन जांच में जुटी है। इस मामले में पुलिस के हाथ लगे एक सीसीटीवी फुटेज के बाद एक महिला आरक्षी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा पिछले 10 दिनों से ड्यूटी से नदारद थी। लेकिन, सामने आए सीसीटीवी फुटेज में वह घटना के समय इंस्पेक्टर के आवास के आसपास घूमती हुई नजर आई है। एसपी ने पुष्टि की कि मीनाक्षी शर्मा ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद इंस्पेक्टर को मेडिकल कॉलेज लाया गया।
पुलिस अधिकारी इस पूरे प्रकरण में हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी, पोस्टमार्टम और फोरेंसिक साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। एसपी दुर्गेश कुमार ने कहा कि महिला की संदिग्ध भूमिका को लेकर भी जांच जारी है और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है ताकि किसी भी एंगल को नज़रअंदाज़ न किया जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
