यूपी के बलिया में छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है…जिले के DM कार्यालय के बाहर आज छात्रों का ज़बरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।लेकिन इस प्रोटेस्ट में एक ऐसी चीज़ हुई, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया—छात्र खुद ड्रोन कैमरा लेकर पहुंचे… और पूरे प्रदर्शन को आसमान से रिकॉर्ड कराने लगे!”“सुबह से ही DM ऑफिस के बाहर छात्रों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।नारे, पोस्टर, और चुनाव को बहाल करने की मांग को लेकर छात्र लगातार आवाज़ बुलंद करते दिखे।”
“लेकिन इस प्रदर्शन की असली चर्चा बनी—छात्रों का ड्रोन कैमरा। जी हाँ… छात्रों का कहना है कि मीडिया अगर उनकी आवाज़ सही तरीके से नहीं दिखाती,तो वे अपनी बात पूरी पारदर्शिता के साथ खुद रिकॉर्ड कर दुनिया तक पहुंचाएंगे।”छात्रों का आरोप है कि छात्रसंघ चुनाव में लगातार देरी और प्रशासनिक उदासीनता से उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। कई छात्र नेताओं ने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसे बिना वजह टालना सही नहीं है।”“DM कार्यालय के बाहर पुलिस बल भी तैनात किया गया ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। हालांकि माहौल जोशीला था, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।”“ड्रोन रिकॉर्डिंग के कारण पूरा प्रोटेस्ट सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल होने लगा है। कई लोग कह रहे हैं कि यह ‘टेक-सेवी प्रोटेस्ट’ का नया दौर है—जहाँ छात्र तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी बात साफ़ और ज़ोरदार तरीके से रख रहे हैं।”
“सोशल मीडिया पर #BalliaProtest और #StudentUnionElection तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। लोग इस आंदोलन को युवाओं की ताकत और जागरूकता से जोड़कर देख रहे हैं।” “अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन छात्रों की इन मांगों पर क्या जवाब देता है। क्या छात्रसंघ चुनाव जल्दी कराए जाएंगे? या यह आंदोलन और बड़ा रूप लेगा?