मेरठ के सेंट्रल मार्केट विवाद में महिलाओं की भाजपा नेता को खरी-खोटी, अखिलेश यादव का रिएक्शन
मेरठ। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के 661/6 कॉम्प्लेक्स में हाल ही में हुई बुलडोजर कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। दो दिन चली इस कार्रवाई में 22 व्यापारियों की रोज़ी-रोटी छिन गई, और पांच दिन बाद भी न कोई राहत मिली, न कोई सांत्वना।
यह वही स्थान है, जहां 25 अक्टूबर को आवास एवं विकास परिषद ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना था कि निर्माण अवैध था, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि उनकी मेहनत और उम्मीदें भी इसी मलबे में दब गईं।
महिलाओं का गुस्सा, भाजपा नेता से भिड़ंत
गुरुवार को जब व्यापारी धरने पर बैठे, उनके साथ महिलाएं भी थीं। व्यापारी और महिलाएं आंसू और गुस्से के बीच अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे थे। जैसे ही भाजपा नेता विनीत अग्रवाल धरनास्थल पहुंचे, महिलाओं ने साफ कह दिया — “अब दिखावे की ज़रूरत नहीं!”
सियासी बहस तेज, अखिलेश यादव का तंज
मामले ने सियासी रंग भी पकड़ लिया। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा — “वो सब बीजेपी की दुकानें थीं। हमने बुलडोजर रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने बीजेपी को वोट दिया। अब रिटर्न गिफ्ट मिल रहा है।”
