मेरठ जेल में भारी भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, जेल सुपरिटेंडेंट पर गंभीर आरोप, अमिताभ ठाकुर का खुलासा!
मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजी जेल को पत्र भेजकर मेरठ जेल में भारी भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में उन्हें दी गई जानकारी की जांच की मांग की है।
शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ दिन पूर्व स्वयं को मेरठ जेल में बंद एक कैदी बताते हुए एक व्यक्ति का मोबाइल फोन आया था। उन्होंने मेरठ जेल के जेल सुपरिंटेंडेंट तथा अन्य अवसरों द्वारा करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगाए थे।
उस व्यक्ति ने इस संबंध में कई तथ्य और साक्षी बताए थे. इनमें विशेष कर प्रतिदिन 1.1 लाख रुपए लेकर जेल कैंटीन का अवैध टेंडर किए जाने तथा निषिद्ध सामान बेच जाने, मुलाकात पर्ची में अनियमितता, विचाराधीन कैदियों से काम नहीं लिए जाने के नाम पर वीआईपी पर्ची बनाने में भ्रष्टाचार आदि के तथ्य बताए थे। इसमें भ्रष्टाचार में बंद हुए एक दरोगा से 50 हजार रुपये और जीएसटी में बंद लोगों से 10-10 लाख तक वीआईपी पर्ची के नाम पर लेने के आरोप शामिल है।
साथ ही उन्होंने कुछ जेल कर्मियों के नाम भी बताए थे, जो जेल सुपरिंटेंडेंट के बेहद निकट बताए गए हैं और जिन्हें नियमों के विरुद्ध लगातार मलाईदार पदों पर रखे जाने की बात कही गई।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अपने लखनऊ जेल के अनुभव के आधार पर वे कह सकते हैं कि यह सभी आरोप पूरी तरह सही है। उन्होंने इन तथ्यों को प्रेषित करते हुए इनकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही जेल में मोबाइल फोन के प्रयोग के दावे की भी जांच की मांग की गई है।
