मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री में खूनी संघर्ष, दो मीट कारोबारियों में चले लाठी-डंडे
लोहिया नगर क्षेत्र में मीट खरीद को लेकर झड़प; दो लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के अलीपुर स्थित पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री में शनिवार को मीट खरीदने को लेकर दो गुटों के मीट कारोबारियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस हिंसक झड़प के दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड चलीं, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विवाद और मारपीट
नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म निवासी मीट कारोबारी आस मोहम्मद अपने भतीजे के साथ फैक्ट्री में मीट खरीदने गए थे। वहां पहले से ही मौजूद मीट कारोबार से जुड़े माज, नियाज़ और भूटू के बेटों के साथ उनकी मीट खरीद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। यह कहासुनी कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई।
पीड़ित आस मोहम्मद ने आरोप लगाया कि माज, नियाज़ और उनके साथियों ने उन पर और उनके भतीजे पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया। आस मोहम्मद ने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग हाजी शाहिद अखलाक की फैक्ट्री में दबंगई दिखाते हैं और पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
हमले में आस मोहम्मद और उनके भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह जान बचाकर आस मोहम्मद लोहिया नगर थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
