21 सितंबर को मेरठ में होगी नमो मैराथन दौड़, डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा
9.png)
मेरठ। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में 21 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली नमो मैराथन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए गए हैं कि मैराथन के दौरान यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। साथ ही, सीएमओ को मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम को पानी टैंकर, डिस्पोज़ल ग्लास और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा गया है।
नमो मैराथन के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को सड़क के गड्ढे भरने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि दौड़ के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। मैराथन में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे ही हिस्सा ले सकेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वे छात्र-छात्राओं और अन्य जनसमूह को शामिल कर सभी की सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि यह मैराथन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।