मेरठ में पुलिस की छापेमारी में चार फरार वारंटी बदमाश गिरफ्तार
12.png)
मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार फरार वारंटी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे।
पुलिस के अनुसार, थाना टीपीनगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 528/18, वाद संख्या 22987/22, धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चालान किए गए आरोपियों की तलाश की जा रही थी। बीती रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर इन चारों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त सत्यवीर पुत्र शिवचरण, निवासी 1418, खजूरी वाला मोहल्ला, विकासपुरी, मलियाना, थाना टीपीनगर, मेरठ (उम्र लगभग 51 वर्ष),अजय पुत्र सत्यवीर, निवासी उपरोक्त (उम्र लगभग 28 वर्ष),सुमित पुत्र जोगिंदर, निवासी होली चौक, मलियाना, थाना टीपीनगर, मेरठ (उम्र लगभग 24 वर्ष), मोनू पुत्र वेदपाल, निवासी इन्द्रा कॉलोनी, माता वाली गली, बागपत रोड, थाना टीपीनगर, मेरठ (उम्र लगभग 33 वर्ष) है।
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को नियमानुसार जल्द ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।