मेरठ की गजाला हाशमी बनी अमेरिका की पहली मुस्लिम महिला लेफ्टिनेंट गवर्नर, गांव में उत्सव
मेरठ। सरधना क्षेत्र के कुलंजन गांव में खुशी का माहौल है। गांव की बेटी गजाला हाशमी अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत की लेफ्टिनेंट गवर्नर बन गई हैं। गजाला इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली मुस्लिम महिला हैं।
गजाला हाशमी के पति अजहर खान कुलंजन गांव के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। परिवार के सदस्य डॉ. हैदर खान, शादाब खान, मुशाम खान, अलमास खान, फरहा खानम, अनस खान, हुमा खान, मारिया हसन और अशमीरा खान ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। डॉ. हैदर खान ने कहा, "गजाला ने साबित कर दिया कि शिक्षा और दृढ़ संकल्प से कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में इतिहास रच सकता है।"
परिवार की महिलाओं ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया। गांव के बुजुर्गों ने गजाला की सफलता के लिए दुआएं दीं और उम्मीद जताई कि वे अपने पद पर रहते हुए समाज, शिक्षा और अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए कार्य करें।
गजाला का मेरठ शहर से भी गहरा नाता है। जैदी सोसायटी निवासी शादाब खान ने बताया कि गजाला उनकी बहन की खाला की बहू हैं और परिवार दशकों पहले पुरानी तहसील क्षेत्र, मेरठ में रहता था। अब यह पारिवारिक रिश्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरठ का नाम रोशन कर गया है।
गांववालों का कहना है कि गजाला की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी कि सपनों को पूरा करने के लिए सीमाएं नहीं, बस हिम्मत चाहिए।
