मेरठ। थाना सिविल लाईन पुलिस ने कारतूस खरीदने और बेचने वाले शूटिंग रेंज के शूटर को गिरफ्तार किया है। अवैध असलाह रखने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिविल लाईन पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आहद उर्फ राजा पुत्र महराजुद्दीन निवासी मोहल्ला तिहाई कस्बा व थाना मवाना जिला मेरठ को 72 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 60 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया था।
इस दौराने पूछताछ व विवेचना में अभियुक्त आहद को *कारतूस विक्रय करने वाले व्यक्ति का नाम आमिर रिजवी पुत्र मुख्तार अहमद नि0 ग्राम अमरौली उर्फ बडा गांव थाना फलावदा सामने आया। जिसे देर रात थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में नियुक्त चल रहा है। जिसके सम्बन्ध में थाना में मु0अ0सं0-309/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है। अभियुक्त आमिर ने दौराने पूछताछ बताया कि वह एक शूटर है तथा शूटिंग प्रैक्टिस के दौरान कुछ कारतूस बचा लेता था। जिन्हें अपने निजी स्वार्थ,लाभ कमाने के उद्देश्य से कारतूस बेच देता था।
