मेरठ। थाना कोतवाली पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो स्कूटी बरामद की है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चौकी बुढाना गेट के पास खत्ता रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त आसिफ उर्फ भोला निवासी 540/1 पूर्वा अहमद नगर जली कोठी थाना देहली गेट जनपद मेरठ हाल पता रोज वैली के पीछे पटेल नगर थाना देहली गेट मेरठ उम्र करीब 35 वर्ष को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त आसिफ उर्फ भोला की निशानदेही पर चोरी की दूसरी स्कूटी बजाज को बच्चा पार्क के पास नाले वाले रोड से बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। दिनांक 21 सितंबर को अर्पित विग निवासी 10/8 देवनगर निशन कम्पाउंड की स्कूटी को अपार चैम्बर, जीमखाना मैदान के बाहर से और दिनांक 3 नवंबर को गुरजीत कौर धीर पत्नी दलजीत सिंह धीर पांडव नगर की स्कूटी जिमखाना मैदान में लगे मेले के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई थी।
इन दोनों का मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया था। वाहन चोर ने बताया कि वो किसी भी स्कूटी का हैंडल लॉक एक झटके में तोड़ देता है। इसके बाद उसको लेकर रफूचक्कर हो जाता है।