मेरठ। भाजपा विधायक और राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर पर अनुसूचित जाति के लोगों की जमीनें बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के खरीदने का आरोप लगा है। इस मामले में पूर्व आईपीएस और आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जांच की मांग करते हुए वीडियो जारी किया और मंत्री की बर्खास्तगी की अपील की।
अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि राज्यमंत्री ने
उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 98 का उल्लंघन करते हुए अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से भूमि खरीदी। उनके अनुसार, रजिस्ट्री और राजस्व विभाग के अभिलेखों में दर्ज है कि तोमर ने
13 मार्च 2024 को कम से कम चार मामलों में अनुसूचित जाति के लोगों से जमीन खरीदी, जबकि संबंधित
एडीएम प्रशासन मेरठ से अनुमति केवल 13 सितंबर 2024 को मिली।
ठाकुर ने मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत भेजकर इन चारों रजिस्ट्री को निरस्त करने, सोमेंद्र तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और मंत्री को मंत्रिमंडल से निष्कासित करने की मांग की है। उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में कुछ दस्तावेज़ भी संलग्न किए हैं।