मेरठ। मेरठ मंडल के नवनियुक्त मंडलायुक्त भानू चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर आधिकारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने नवागंतुक कमिश्नर का बुके भेंट कर स्वागत किया।
कार्यभार संभालने के बाद कमिश्नर गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशासन की कार्यशैली को
पारदर्शी, जवाबदेह और जनता के हित केंद्रित रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विकास योजनाओं की समीक्षा, जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और
कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
कमिश्नर ने बताया कि वह फील्ड विजिट और अधिकारियों के साथ समन्वय के माध्यम से जिले और मंडल स्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखेंगे।
यह पदभार ग्रहण समारोह प्रशासनिक अनुशासन और सहयोग की भावना का प्रतीक रहा, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने नव नियुक्त कमिश्नर को कार्यभार संभालने के लिए शुभकामनाएं दीं।