सौरभ हत्याकांड: जेल में बंद साहिल ने पकड़ा खेती का रास्ता, कहा- मुस्कान से दोस्ती थी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल
8.png)
मेरठ। साल 2023 में हुए चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को नीले रंग के ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी। इस जघन्य अपराध में दोनों दोषी पाए गए और इस समय मेरठ जिला कारागार में बंद हैं।
कैदियों के साथ बातचीत में साहिल ने स्वीकार किया कि मुस्कान से दोस्ती उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी, जिसने उसे अपराध के रास्ते पर ला खड़ा किया। अब वह खुद को सुधारने के लिए लगातार मेहनत कर रहा है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल ने नशा छोड़ दिया है और पूरी ईमानदारी से खेती का काम कर रहा है। उसे प्रतिदिन 40 रुपये मेहनताना दिया जाता है, जो छुट्टियों के हिसाब से महीने में लगभग 900 से 1000 रुपये हो जाता है।
साहिल अब खुद बीज बोने से लेकर सिंचाई और फसल की देखरेख तक सभी काम करता है। मिट्टी से जुड़ने के बाद, उसे अब जिंदगी की असली सच्चाई समझ में आ रही है।
जेल अधिकारियों के अनुसार, साहिल से मिलने उसके नानी और भाई अक्सर जेल आते हैं, जिससे उसका मनोबल भी बढ़ता है। वहीं मुस्कान से अब तक उसके घर से कोई मिलने नहीं आया है। वह आज भी अपने परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।