पश्चिम यूपी में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, मेरठ सहित कई जिलों में कोल्डवेव और घने कोहरे का अलर्ट
मेरठ। पश्चिम यूपी के जिलों में अभी तापमान में और गिरावट आने वाली है। मेरठ सहित पपश्चिम यूपी के जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया है। जिससे ठंड में जबरदस्त इजाफा होगा और लोग कांप उठेंगे।
मेरठ की रातें अब सर्द हो गई हैं। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने से पश्चिम यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में कमी आई है। इसके कारण अब गलन महसूस होने लगी है। मौसम विभाग यानी आईएमडी का अनुमान है कि अभी दो दिनों बाद मेरठ के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी। इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी पश्चिम यूपी के अलग-अलग जिलों में देखने को मिलेगा।
मेरठ स्थित मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज 7 दिसंबर को पश्चिमी में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में सुबह और देर रात के समय प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है। हालांकि कोहरे और कोल्डवेव को लेकर फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
शाम होने के साथ बढ़ेगी गलन
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, शामली, हापुड, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में सुबह सवेरे कोहरे की चादर नजर आएगी। दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी। लेकिन शाम को जैसे ही धूप जाएगी फिर गलन अपना प्रकोप दिखाना शुरू करेगी।
