मेरठ। थाना मेडिकल पुलिस ने सेना तथा अन्य विभागों में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए हैं। थाना मेडिकल पुलिस द्वारा तड़के चेकिंग के दौरान सेना तथा अन्य विभागों में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किए। जिनके कब्जे से एक कार मारूति स्विफ्ट डिजायर व एक अवैध तमंचा बरामद हुए हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मेडिकल पर मु0अ0सं0-518/25 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया।
पुलिस से पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि वो सेना तथा अन्य विभागों में कार्यरत कुछ कर्मचारियों की मदद से परीक्षार्थियों का डाटा प्राप्त कर इसके बाद परीक्षार्थियों से संपर्क कर मेडिकल परीक्षा, लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा में साल्वर बैठाने या संबंधित कर्मचारियों से मिलीभगत कर पास कराने की बात करके भारी भरकम धनराशि वसूलते थे। इस प्रकार ये लाखों रुपये की अवैध कमाई कर आपस में बांट लेते थे। इनके सहयोगी कुछ सरकारी कर्मचारी, कार्यरत एवं सेवानिवृत्त भी शामिल पाए गए।
गिरफ्तार सदस्यों के नाम रिंकू पुत्र कमलेश कुमार निवासी नारायणपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत और कपिल चौधरी पुत्र ब्रह्मसिंह निवासी ग्राम व थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर है।