कोसी पुल पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
Rampur Accident: रामपुर जिले के कोसी पुल पर गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में दो बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल को गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया।
रोजगार की राह पर निकले, लेकिन लौटे ताबूत में
डॉक्टरों ने बताया ‘ब्रॉट डेड’, घायल की हालत नाजुक
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद भूरा को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनोद की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी परिजन अस्पताल पहुंचकर फूट-फूटकर रोने लगे।
पांच बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
भूरा की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। भूरा अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गया है — जिनमें दो बेटे और तीन बेटियां शामिल हैं। सबसे बड़ी बेटी महज 18 वर्ष की है। परिजनों ने बताया कि भूरा रोजी-रोटी के लिए हर दिन सुबह जल्दी काम पर निकलते थे, लेकिन आज किस्मत ने उन्हें घर वापस लौटने नहीं दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद वे शव को लेकर गांव रवाना हो गए।
