अलीगढ़ मार्ग पर दर्दनाक भिड़ंत: बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर
Amroha Accident News: अलीगढ़ मार्ग पर गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बाइकों की जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और हादसे की जानकारी ली।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
एक युवक को हायर सेंटर रेफर, पुलिस कर रही जांच
सीएचसी में डॉक्टरों ने दोनों घायलों का इलाज किया। परवेज की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि साहिल को सीएचसी में ही इलाज के लिए भर्ती रखा गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि “घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। फरार बाइक सवार की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।”
