अमरोहा में मासूम की रहस्यमयी मौत: गोद ली बेटी के शरीर पर चोट के निशान, सौतेली मां पर हत्या का शक
Amroha News: अमरोहा शहर के मोहल्ला कुरेशी में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। यहां हैंडलूम कारीगर मोहम्मद इस्लाम की चार वर्षीय गोद ली हुई बेटी जारा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बच्ची के चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस ने सौतेली मां शाइस्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गोद ली हुई बेटी जारा की मौत ने उजागर किए परिवार के छिपे दर्द
अस्पताल पहुंचने तक टूट गई जारा की सांसें
बृहस्पतिवार सुबह इस्लाम रोज़ की तरह हैंडलूम कारखाने में काम पर गए थे। करीब साढ़े नौ बजे उनकी पत्नी शाइस्ता का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि जारा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस्लाम फौरन घर पहुंचे और बच्ची को लेकर निजी अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने जारा को मृत घोषित कर दिया। लेकिन जब उन्होंने जारा के शरीर पर चोटों और नीले निशानों को देखा, तो शक गहराता चला गया। परिजनों का कहना है कि जारा की हालत देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा कि यह साधारण मौत हो सकती है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर पंकज तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिंगर प्रिंट टीम ने घर से साक्ष्य इकट्ठे किए। पुलिस ने हत्या के शक में शाइस्ता को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। इस बीच एसपी अमित कुमार आनंद ने खुद कोतवाली पहुंचकर पूछताछ की निगरानी की। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया,
“बच्ची के शरीर पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। सौतेली मां शाइस्ता गिरने से चोट लगने की बात कह रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के असली माता-पिता को भी बुलाया गया है।”
