एसआईआर में फर्जीवाड़ा: यूपी के रामपुर में पहला केस दर्ज, विदेश में रह रहे बेटों के नाम गलत जानकारी देने पर मां और दो बेटों पर मुकदमा
लखनऊ/रामपुर: उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की गंभीरता के बीच, रामपुर जिले में तथ्यों को छिपाकर गलत जानकारी भरने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर, मां और उसके विदेश में रहने वाले दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त दोनों व्यक्तियों की मां नूरजहां ने सही तथ्यों को छिपाते हुए अनुचित रूप से उनके नाम पर गणना प्रपत्र प्रस्तुत किए हैं। जिलाधिकारी ने इसे निर्वाचन संबंधी नियमों का गंभीर उल्लंघन माना।
इस मामले में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सिविल लाइन थाने में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर महिला नूरजहां, उसके बेटे आमिर खां और दानिश खां पर एफआईआर दर्ज की गई है। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि एसआईआर कार्य में किसी भी प्रकार की गलत प्रविष्टि या तथ्य छिपाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
