मुरादाबाद में बड़ा सड़क हादसा: ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ई-रिक्शा पर पलटी, दो की मौत दो गंभीर
Moradabad News: मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पिछला दाहिना पहिया निकलने के बाद वह अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क से गुजर रहे एक ई-रिक्शा पर पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
तेज रफ्तार और तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
ई-रिक्शा सवार दो लोग घायल, दो यात्रियों की मौके पर मौत
ई-रिक्शा में बैठे आसमा और रफीक, जो रतुपुरा (थाना ठाकुरद्वारा) के निवासी बताए जा रहे हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। दूसरी ओर, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस टीम मृतकों की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
पुलिस और दमकल विभाग की संयुक्त कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही ठाकुरद्वारा और कांठ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम ने पंप लगाकर खाई में भरे पानी को निकाला और मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और ई-रिक्शा को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रॉली का पहिया निकलना बताया गया है, हालांकि विस्तृत जांच जारी है।
आगे की जांच में शामिल होगी मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान
पुलिस ने बताया कि घायल आसमा और रफीक का प्राथमिक उपचार शुरू हो चुका है और उनकी मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होते ही केस डायरी में शामिल की जाएगी। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यदि ट्रॉली में ओवरलोडिंग या वाहन की तकनीकी लापरवाही साबित होती है, तो संबंधित चालक और मालिक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
