बेटी की शादी से पहले दामाद और बहनोई की दर्दनाक मौत: खुशियों में मातम, रात में घर लौटते समय हुआ भयानक हादसा
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के अकबरपुर और मनकरा गांव के दो युवक सोनू (25) और सनी (28) अपनी रिश्तेदारी में होने वाली शादी में शामिल होने आए थे। घर में बेटी की डोली उठने वाली थी, तैयारियां अपने चरम पर थीं, लेकिन खुशियों के इस माहौल में अचानक ऐसा तूफ़ान आया कि पूरा परिवार बिखर गया। दोनों युवक दुल्हन के पिता आशाराम के दामाद और सगे बहनोई थे, जो समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।
रात 9:30 बजे ढकिया रोड पर हुआ हादसा
सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को रक्तरंजित हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर जैसे ही सीएचसी से गांव पहुंची, शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। जहां कुछ घंटे पहले ढोलक-मनोरंजन की आवाजें गूंज रही थीं, वहां अब मातम के सिवा कुछ नहीं बचा था।
पोस्टमार्टम से परिवार का इंकार, पुलिस कर रही जांच
सूचना मिलते ही पुलिस टीम सीएचसी पहुंची और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बारे में परिवार से बात की। हालांकि परिवार के लोग पोस्टमार्टम से साफ इनकार कर रहे थे, लेकिन पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई है और जांच के बाद ही घटना के सटीक कारणों का पता चलेगा।
डोली से पहले उठीं अर्थियां, गांव में पसरा मातम
जहां अगले दिन बारात आने की तैयारियां होनी थीं, वहीं रातोंरात दोनों युवकों की अर्थियां सज गईं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी की शादी से पहले दामाद और बहनोई का यूं चले जाना पूरे गांव के लिए गहरा सदमा बन गया है। पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है।
