मुरादाबाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रात गश्त में दो तस्कर दबोचे, दो किलो 209 ग्राम चरस बरामद
Moradabad News: मुरादाबाद में नशा तस्करी पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिविल लाइंस पुलिस को बड़ी सफलता मिली। देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, दोनों के कब्जे से कुल दो किलो 209 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पहली गिरफ्तारी इमली लाइन तिराहे के पास
दूसरी कार्रवाई सोनकपुर पुल के पास
इसी रात दूसरी कार्रवाई में एसआई दीपक कुमार सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोनकपुर पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास से एक युवक को पकड़ा। आरोपी की पहचान आदर्श कॉलोनी निवासी जितेंद्र उर्फ मोटा के रूप में हुई। उसके पास से एक किलो 108 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
SP सिटी का बयान
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान को और तेज कर रही है ताकि युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाया जा सके।
नशे के खिलाफ अभियान
प्रदेश में बढ़ रहे नशे के मामलों को देखते हुए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से तस्करों पर दबाव बढ़ रहा है। मुरादाबाद पुलिस के अनुसार, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि समाज में नशा मुक्त वातावरण स्थापित किया जा सके।
