रबी सीजन में खाद नदारद, किसान बेबस: धमोरा सोसाइटी में विरोध-प्रदर्शन, मशीन खराबी और अनुपस्थित कर्मचारियों से बढ़ी परेशानी
Rampur Fertilizer Crisis: रामपुर जिले में रबी गेहूं की बुआई शुरू होते ही खाद की भारी किल्लत सामने आ गई है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के धमोरा गांव की साधन सहकारी समिति पर दो दिनों से खाद न मिलने के कारण किसानों ने हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि वे सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े होते हैं, जबकि खाद बांटने वाले कर्मचारी देर शाम साइट पर पहुंचते हैं, जिससे उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
सोसाइटी पर कर्मचारियों की अनुपस्थिति ने बढ़ाई समस्या
चार दिनों से लाइन में लगकर भी नहीं मिली खाद
जादमपुर गांव के एक किसान ने बताया कि चार दिनों से उन्हें सुबह 5 बजे लाइन में लगा दिया जाता है, लेकिन सोसाइटी में खाद बांटने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहता। किसान का आरोप है कि अधिकारी अक्सर मिलक स्थित धान खरीद केंद्र पर चले जाते हैं और खाद वितरण की जिम्मेदारी को नजरअंदाज करते हैं, जिसकी वजह से किसान लगातार परेशान हो रहे हैं।
मशीन खराबी ने और बिगाड़ी स्थिति, तीसरे दिन भी नहीं मिला खाद
किसान आनंदी ने कहा कि वे सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े थे लेकिन खाद वितरण कर्मचारी शाम 4 बजे पहुंचा और आते ही बोला कि मशीन खराब है, इसलिए वितरण नहीं हो पाएगा। वहीं, किसान मंगलसेन ने बताया कि वे तीन दिनों से भूखे-प्यासे लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन अब तक उन्हें एक किलो भी खाद नहीं मिली है। इससे किसानों में भारी गुस्सा है।
निजी दुकानों से महंगा खाद खरीदने को मजबूर किसान
खाद वितरण सही समय पर न होने से किसान मजबूर होकर निजी दुकानों से उच्च दामों पर खाद खरीद रहे हैं, जिससे गेहूं की बुआई लागत बढ़ गई है। किसान प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप और व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, साधन सहकारी समिति धमोरा के कर्मचारी राजपाल ने बताया कि उनकी ड्यूटी धान खरीद केंद्र पर भी लगाई गई है, इसलिए देरी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि पोस मशीन खराब होने से वितरण बाधित हो रहा है।
