75 किमी दूर मिलों से धान केंद्रों का अटैचमेंट; परिवहन खर्च बढ़ने पर राइस मिलर्स भड़के, फैसले की पुनर्समीक्षा की मांग तेज
Moradabad News: कुंदरकी के धान क्रय केंद्रों को लगभग 75 किलोमीटर दूर ठाकुरद्वारा की राइस मिलों से अटैच किए जाने पर राइस मिलर्स ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि अधिक दूरी के कारण परिवहन खर्च में भारी वृद्धि होगी और इससे उन्हें सीधा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
समय की बर्बादी और खर्च का पहाड़
निकटतम मिल के नियम की अनदेखी का आरोप
राइस मिलर्स एसोसिएशन का कहना है कि धान क्रय केंद्रों को हमेशा नजदीकी राइस मिल से जोड़ने का नियम है, मगर इस बार बिना किसी सलाह या समीक्षा के लंबी दूरी वाली मिलों का चयन किया गया है। बिलारी के आरएफसी केंद्र और अबूपुरा खुर्द के पीसीयू केंद्र को भी लगभग 75 किलोमीटर दूर ठाकुरद्वारा भेजा गया है।
पहली सूची भी रद्द हुई थी
जिले में कुल 24 राइस मिलें संचालित हैं, बावजूद इसके कई धान खरीद केंद्रों को दूरस्थ ठाकुरद्वारा की मिलों से अटैच किया गया। मिलर्स ने आरोप लगाया कि पहले भी गड़बड़ी वाली सूची पकड़ी गई थी और शासन ने उसे निरस्त कर दिया था, लेकिन वही गलतियां अब फिर दोहराई गई हैं। इस मुद्दे को लेकर प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिल चुका है और अब शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है।
