संभल में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़: 12वीं पास महिला चला रही थी पॉलीक्लिनिक, गर्भवती महिलाओं का करती थी इलाज और ऑपरेशन
Sambhal News: संभल जिले के थाना गुन्नौर क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी महिला डॉक्टर बबीता को गिरफ्तार किया है, जो खुद को स्त्री रोग विशेषज्ञ बताकर गर्भवती महिलाओं का इलाज और प्रसव करा रही थी। जांच में खुलासा हुआ कि बबीता केवल 12वीं पास है और उसके पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं है। यह मामला सामने आने के बाद इलाके में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
नर्सिंग होम में आया बनी
शादीशुदा अनिल से प्रेम और फिर ‘साई पॉलीक्लिनिक’ की शुरुआत
इसी दौरान बबीता की मुलाकात अनिल यादव, निवासी श्यामपुरी (बुलंदशहर) से हुई, जो पहले से शादीशुदा था। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और उन्होंने विवाह कर लिया। वर्ष 2019 में दोनों ने गुन्नौर चौराहा पर ‘साई पॉलीक्लिनिक’ नाम से अस्पताल खोला, जहाँ बबीता खुद को गायनिक विशेषज्ञ बताकर मरीजों का इलाज करने लगी।
फर्जी क्लिनिक पर छापा
3 नवंबर को चिकित्सा विभाग की टीम ने अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया और इसी दौरान गुन्नौर चौराहा स्थित साई पॉलीक्लिनिक पर छापा मारा। टीम ने अस्पताल से डिलीवरी इंस्ट्रूमेंट, डॉप्लर मशीन और कई ओपीडी दस्तावेज बरामद किए। एसीएमओ की शिकायत पर बबीता और उसके पति अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
दस्तावेज पेश न करने पर गिरफ्तार
पुलिस ने बबीता को 7 नवंबर तक अस्पताल से संबंधित दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान के नेतृत्व में बबीता को गिरफ्तार किया गया। अदालत में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीएमओ ने मामले की जांच एसीएमओ डॉ. मनमोहन शर्मा को सौंपी है। अब पुलिस उसके सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
