20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया चौकी प्रभारी राकेश सिंह: एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
Sambhal News: संभल। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार शाम रजपुरा थाना क्षेत्र की हरिबाबा बांध धाम पुलिस चौकी प्रभारी राकेश सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से बिचौलिया इकबाल यादव (निवासी मोलनपुर डांडा) को भी पकड़ा। आरोपी दरोगा ने धोखाधड़ी के मुकदमे से नाम निकालने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें मंगलवार को 20 हजार की पहली किश्त तय हुई थी।
शिकायतकर्ता ने खोली भ्रष्टाचार की पोल
ट्रैप ऑपरेशन का खुलासा
मंगलवार को सुखवीर ने तय योजना के तहत 20 हजार रुपये बिचौलिया इकबाल यादव के माध्यम से चौकी पहुंचाए। जैसे ही दरोगा राकेश सिंह ने रुपये स्वीकार किए, मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम प्रभारी नवल मारवा ने रजपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की।
गिरफ्तारी के बाद चौकी से हवालात तक
दरोगा राकेश सिंह की 9 महीने से रजपुरा थाने में तैनाती थी। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम ने उसे इसी थाने की हवालात में बंद कराया। थाने में उसे खाना दिया गया तो उसने खाने से इनकार कर दिया। वहीं, रजपुरा थाना प्रभारी ने इस घटना की जानकारी उच्च पुलिस अधिकारियों को भेज दी है ताकि विभागीय जांच शुरू की जा सके।
दरोगा का अतीत और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
दरोगा राकेश सिंह, मूल रूप से जिला हाथरस के थाना सिकंदराराय अंतर्गत गांव जूलापुर का निवासी है। फरवरी में उसे हरिबाबा बांध धाम चौकी का प्रभारी बनाया गया था। ग्रामीणों के अनुसार, राकेश का व्यवहार ठीक था, लेकिन वह बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता था। गिरफ्तारी के बाद वह मायूस दिखाई दिया, और पुलिस की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।
एसपी ने दी सख्त चेतावनी
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।
