संभल के श्रीकल्कि धाम में भव्य सत्संग: आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने किया श्रीकल्कि महोत्सव का ऐतिहासिक ऐलान
Sambhal News: संभल के थाना ऐंचौड़ा कम्बोह स्थित श्रीकल्कि धाम में शनिवार को मासिक सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने उपस्थित श्रद्धालुओं को दिव्य प्रवचन सुनाया और आगामी श्रीकल्कि महोत्सव की आधिकारिक घोषणा की।
क्षमा को बताया सर्वोच्च मानवीय गुण
दिसंबर में होगा श्रीकल्कि महोत्सव
आचार्य कृष्णम् ने घोषणा की कि 01 से 07 दिसंबर तक श्रीकल्कि धाम में ‘श्रीकल्कि महोत्सव’ का आयोजन होगा। इस दौरान जगद्गुरु रामानंदाचार्य पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य श्रीकल्कि कथा का अमृत रस बरसाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पहली बार होगा जब श्रद्धालु श्रीराम कथा और भागवत कथा के अतिरिक्त विशेष रूप से ‘श्रीकल्कि कथा’ का श्रवण कर सकेंगे।
गाँव का नाम बदलकर ‘देवदत्त नगर’ करने का प्रस्ताव
प्रवचन के दौरान यह भी बताया गया कि श्रीकल्कि धाम की बढ़ती आस्था और महिमा को देखते हुए संत समाज ने ग्राम ऐंचौड़ा कम्बोह का नाम बदलकर ‘देवदत्त नगर’ रखने का प्रस्ताव दिया है। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह स्थान भविष्य में आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।
हवन, प्रार्थना और भंडारे से संपन्न हुआ कार्यक्रम
सत्संग से पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति देकर भगवान श्रीकल्कि के शीघ्र प्रकाट्य की सामूहिक प्रार्थना की। कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में सुधीर चाहल, लवकुश शर्मा, खिलेंद्र सिंह, बिजेंद्र त्यागी, ललिता त्यागी, सतपाल सिंह और आचार्य दुष्यंत शास्त्री सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। उन्होंने आयोजन की सफलता और श्रीकल्कि धाम की आध्यात्मिक प्रगति की सराहना की।
