नवरात्र से विजयदशमी तक त्योहारों में रहेगा प्रशासन का कड़ा पहरा, शांति व्यवस्था पर होगी पैनी नजर

Amroha News: मंडी धनौरा में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए रविवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव ने की और स्पष्ट निर्देश दिया कि त्योहारों का आयोजन शांति और आपसी सौहार्द के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों पर प्रशासन बिल्कुल भी ढिलाई नहीं दिखाएगा।
आयोजकों पर शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी
डीजे की ध्वनि सीमित, अवैध चढ़ने पर कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी अंजली कटारिया ने बैठक में कहा कि जुलूसों में झांकियों पर बजने वाले डीजे की आवाज निर्धारित सीमा में रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति के डीजे पर चढ़ता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने झांकी वाहन चालकों को निर्देश दिया कि वे वाहन छोड़कर कहीं न जाएं और पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाएं।
सभी डीजे संचालकों की होगी अलग बैठक
भीड़ की सुरक्षा और शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी कमेटी के सदस्यों पर होगी। सभी डीजे संचालकों की विशेष बैठक भी रविवार को थाना परिसर में बुलाई गई है, जिसमें नियम और दिशा-निर्देश स्पष्ट कर दिए जाएंगे। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमले ने सभी से सहयोग की अपील की।