योगेंद्र राणा 24 घंटे में दूसरी बार गिरफ्तार, इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी और रंगदारी के आरोप में बढ़ी मुश्किलें
मुरादाबाद। मुरादाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार गिरफ्तार कर लिया है। इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद अब रंगदारी और जानलेवा हमले के आरोप तक पहुंच चुका है, जिससे योगेंद्र राणा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। परसों पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने योगेंद्र को गिरफ्तार किया था जिसके बाद कल सुबह योगेंद्र को जमानत मिल गई थी, लेकिन कल शाम पुलिस ने योगेंद्र राणा को फिर गिरफ्तार कर लिया ।
दरअसल, कटघर थाना क्षेत्र की पीतलनगरी के रहने वाले सुमित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुमित का कहना है कि 26 नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह बाइक से जा रहा था, तभी कल्याणपुर बायपास के पास करणी सेना उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा अपने भाई चेतन और दोस्त अंश के साथ क्रेटा गाड़ी लगाकर उसके आगे आ गए और जबरन उसे रोक लिया।
आरोप है कि योगेंद्र राणा ने सुमित को धमकाते हुए कहा कि तूने मेरे खिलाफ केस कर रखा है, पैरवी करना बंद कर दे और पांच लाख रुपये दे, वरना नतीजा ठीक नहीं होगा। इसी दौरान योगेंद्र ने तमंचे से फायर भी किया, लेकिन सुमित बाल-बाल बच गया। डर के माहौल में पीड़ित ने पांच हजार रुपये देकर किसी तरह वहां से अपनी जान बचाई और बाद में पुलिस से इसकी शिकायत की।
एसएसपी सतपाल अंतिल की ओर से थाना कटघर पुलिस को पूरे मामले की जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले मझोला थाने की पुलिस से मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में भी योगेंद्र राणा पर केस दर्ज हो चुका है, जिसके बाद से पुलिस लगातार उनके खिलाफ शिकंजा कस रही है।
योगेंद्र राणा को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया, लेकिन एसपी सिटी और पुलिस टीम ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। इसी बीच बीजेपी के स्थानीय नेता भी सक्रिय दिखे — शहर विधायक रितेश गुप्ता की ओर से समर्थक थाने पहुंचे, जबकि कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह के भाई जसवीर सिंह भी धरने पर बैठे लोगों से बात करते नजर आए, जिसके बाद माहौल धीरे‑धीरे शांत हुआ।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। जैसे ही इस केस से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट आएगा, यहां सबसे पहले आपको जानकारी दी जाएगी।
