यूट्यूबर बहनें महक–परी पर मंडराया खतरा: दो युवकों से मिली मौत की धमकी, वीडियो बनाने पर भी दबाव, पुलिस अलर्ट
Sambhal News: संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर कला की चर्चित यूट्यूबर बहनें महक और परी एक बार फिर संकट के बीच आ गई हैं। दोनों ने असमोली थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें मुरादाबाद के दो युवकों पर लगातार धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया गया है। दोनों बहनों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से धमकियों की रफ्तार बढ़ती जा रही है और किसी बड़ी वारदात की आशंका को लेकर वे बेहद चिंतित हैं।
इंटरव्यू के दौरान हुई अभद्रता बनी विवाद की शुरुआत
पुलिस जांच में सामने आए कई गंभीर पहलू
सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि महक नाम की युवती की ओर से एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें दो युवकों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में न सिर्फ धमकाने, बल्कि लोगों को भड़काने और घर में बैठकर गंदी बातें करने की बात भी कही गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि महक और परी पहले भी कई विवादों में घिरी रही हैं।
