अयोध्या में नवागत मण्डलायुक्त नवदीप रिनवा ने सम्भाला कार्यभार

अयोध्या,-। नवागत मण्डलायुक्त नवदीप रिनवा ने कार्य भार संभाला। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान मण्डलायुक्त एम.पी. अग्रवाल का स्थानान्तरण देवीपाटन मण्डल के लिए हो गया है तथा निवर्तमान मण्डलायुक्त के स्थान पर नये मण्डलायुक्त नवदीप रिनावा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पहुंचकर सामान्य अधिकारियों से अभिवादन स्वीकार्य किया तथा आयुक्त कार्यालय में पहुंचकर मण्डलायुक्त अयोध्या का कार्यभार ग्रहण किया।
श्री रिनवा 1999 बैच के आईएएस अधिकारी है। आपका आयुक्त पद पर स्थानान्तरण उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक पद से हुआ है। इसके पूर्व आप मेरठ, मऊ सहित आदि जनपदों के जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे है।
कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर आयुक्त प्रशासन छोटेलाल, अपर आयुक्त न्यायिक रविप्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारीगण, उप निदेशक सूचना डा. मुरली धर सिंह, वरिष्ठ मीडिया कर्मी, आयुक्त के सहायक अशोक कुमार साहू, विशेष सहायक सच्चिदानन्द सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी और आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सहित अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित थे।