प्रतापगढ़: फर्जी दस्तावेजों की मदद से चुने गये प्रधान का चुनाव निरस्त
Tue, 31 May 2022

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के शिवगढ़ ब्लाॅक के कसेरूवा गांव के प्रधान अकील अहमद का चुनाव निरस्त करके उन्हें प्रधान के पद से हटा दिया गया है। अहमद पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर प्रधानी का चुनाव लड़ने का आरोप था।
पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में अहमद कसेरूआ ग्राम सभा के प्रधान बने थे। इस मामले में नन्हे लाल, उमाशंकर और अजय सरोज ने जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल के समक्ष इसकी शिकायत दर्ज करायी थी। जिलाधिकारी ने एसडीएम रानीगंज से इस बावत रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।
एसडीएम रानीगंज की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने अहमद का चुनाव निरस्त घोषित कर उन्हें पपदमुक्त कर दिया।