सहारनपुर में नाबालिग लड़की अपहरण मामला: वांछित आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
सहारनपुर। नाबालिग के अपहरण के मुकदमें में वांछित चल रहे एक आरोपी को थाना कोतवाली मण्डी की एंटी रोमियों टीम ने गोल कोठी के पास से गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
कोतवाली मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 29 अक्टूबर को वादी की तहरीर पर आरोपियों कैफ पुत्र इस्लाम निवासी खाताखेड़ी, फरमान, उस्मान व रहमान निवासीगण खाताखेड़ी थाना मण्डी के खिलाफ वादी की नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
त्यागी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राहुल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी कैफ पुत्र मौहम्मद इस्लाम मलिक निवासी हयात कालोनी खाताखेड़ी थाना मण्डी को गोल कोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा अपहर्ता को भी सकुशल बरामद कर लिया। बताया कि विवेचना के आधार पर मुकदमें में धारा 65(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी।
