सहारनपुर में फर्जी कागजात से भूमि बेचने वाले दो वांछित आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने फर्जी कागजात तैयार कर भूमि बेचने वाले दो वांछित आरोपियों को शेरपुर अड्डे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी अक्षय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 24 जुलाई को वादी रोहित दर्शन भल्ला पुत्र दर्शन भल्ला निवासी गजानन्द समृति फस्ट रोड अपोजिट नटराज सिनेमा चैम्बर मुम्बई (महाराष्ट्र) की तहरीर पर आरोपियों अमरदीप राणा पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी देहरादून रोड गंगोली तहसील बेहट, फुरकान पुत्र मौ.उमर निवासी ग्राम भोजपुर पोस्ट साढौली कदीम तहसील बेहट, नवाब पुत्र मुस्तकीम निवासी मौहल्ला महल कस्बा रामपुर मनिहारान देहात तहसील रामपुर मनिहारान व संगम सैनी दस्तावेज लेखक तहसील बेहट के खिलाफ वादी के मामा सुभाष चन्द्र बसन्धरा की भूमि को फर्जी कागजातों के आधार पर बेच देने के संबंध में थाना बिहारीगढ़ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
शर्मा ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपियों फुरकान व संगम को शेरपुर अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दबोचे गये आरोपियों ने बताया कि हम दोनों व हमारे दो अन्य साथियों ने मिलकर सुभाष चन्द्र बसन्धरा की भूमि के फर्जी विक्रय पत्र व फर्जी हस्ताक्षर अंगूठा व फोटो व आधार कार्ड व पैन कार्ड आदि कागजात फर्जी बनाकर तथा फर्जी विक्रय पत्र तैयार कराकर वादी के मामा सुभाष के रूप में किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर अमरदीप राणा के नाम पर भूमि का बैनामा करा लिया था। जिसे हम किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर लाभ कमाना चाहते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
