मशहूर शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी और किसान नेता भगत सिंह वर्मा ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

देवबंद। मशहूर शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी और पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने करोना वैक्सीन की पहली डोज ली। शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी ने रेलवे रोड स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया। उन्होंने लोगो से करोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराने और स्वास्थ्य विभाग की गाइड का पालन करने के साथ-साथ फेस मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील की। उधर पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने भी सीएचसी देवबंद में कोरोना की रोकथाम के लिए कोविशील्ड वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने क्षेत्र की जनता से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोराना को हराने के लिए टीका जरूर लगवाएं और सभी लोगो मास्क लगाए व दो गज की दूरी बनाकर रखें।