सहारनपुर में पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद
सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने चोरी की अलग-अलग घटनाओं का खुलासा कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के आभूषण, हजारों रूपये की नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना गागलहेड़ी प्रभारी प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 23 सितम्बर को वादी नसीम पुत्र महबूब निवासी वाजिद कालोनी कस्बा व थाना गागलहेडी की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ रात्रि में वादी के घर से सोने व चाँदी की चीजे व नकदी चोरी करने तथा वादी नसीम पुत्र फूल मोहम्मद निवासी वाजिद कालोनी कस्बा व थाना गागलहेडी के घर से नकदी रुपये चोरी कर लेने तथा 30 अक्टूबर को वादी इरशाद पुत्र अय्यूब निवासी बडी मस्जिद कस्बा व थाना गागलहेड़ी की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ वादी के ट्रक से एक बैटरी चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना गागलहेड़ी पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किए गए थे।
थाना गागलहेड़ी प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रामचरन सिंह तथा राकेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विवेचना में प्रकाश में आये एक वांछित शातिर चोर शाबान पुत्र खुशनूद निवासी मौहल्ला मौलवी साहब कैलाशपुर थाना गागलहेडी को ग्राम कैलाशपुर से उग्राहू वाली रोड भरतपुर रास्ते पर बने मुर्गी फार्म के मोड़ पर बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से एक गले का सेट, दो टोप्स, एक चैन, दो जोडी पायल, दो जोडी बिछुआ, तीन अगूठी, 20,000 रुपये नकद व 01 बैटरी बरामद कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
