सहारनपुर में शराब की दुकान में चोरी, लाखों की शराब और नकदी चोरी
सहारनपुर। थाना गंगोह क्षेत्रान्तर्गत एक शराब के ठेके में सेंध लगाकर अज्ञात चोर हजारों रुपये मूल्य की बियर, अंग्रेजी शराब व देशी शराब समेत गल्ले में रखी दस हजार रूपये की नगदी ले उडे। ठेका संचालक ने चोरी की घटना की तहरीर थाने में दे दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली अन्तर्गत ग्राम बीराखेड़ी स्थित शराब के ठेके में सेंध लगाकर अज्ञात हजारों रूपये कीमत की शराब व बीयर ले उड़े। यही नहीं गल्लें में रखी तकरीबन 10000 रुपये की नगदी व गौशाला के लिए रखे दान पात्र पर भी हाथ साफ कर दिया।
चोरी की सूचना पाकर ठेका संचालक गंगोह निवासी सौरभ पांचाल मौके पर पहुंचा और उसने पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल की और आस पडौस के लोगों से पूछताछ की। धलापडा पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार पुलिस जांच में जुट गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
