सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना चिलकाना क्षेत्र में पुलिस और गोकशी में लिप्त आरोपियों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी आमिर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका साथी भाग निकला। मौके से तमंचा, कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद हुए है। सहारनपुर पुलिस ने बीती देर रात गोकशी की तैयारी कर रहे आरोपियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डिंडोली-खेड़ा मार्ग पर यह कार्रवाई उस समय हुई, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गुमटी के जंगल में दो व्यक्ति गोवंश का वध करने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के बाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आमिर निवासी गांव खेड़ा मेवात, थाना चिलकाना के रूप में हुई है। आमिर पर गोकशी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित करीब आधा दर्जन मुकदमें पहले से दर्ज हैं। मौके से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखे, गोकशी के उपकरण और एक जिंदा गोवंश बरामद हुआ है। घायल आरोपी का उपचार पुलिस हिरासत में कराया जा रहा है, वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है।