सहारनपुर: हिंदू जागरण मंच ने सांसद जियाउर रहमान बर्क की सदस्यता समाप्त करने की मांग की
सहारनपुर। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क द्वारा वंदेमातरम गायन के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपकर उनकी संसद की सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग की।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पश्चिम प्रांत अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर ंिसंह को ज्ञापन सौंपकर सांसद जियाउर रहमान बर्क की संसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की। हिंदू जागरण मंच के पश्चिम प्रांत अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क द्वारा जिस प्रकार वंदेमातरम गायन का विरोध किया गया है, वह न केवल भारतीय संविधान व उन स्वतंत्रता सैनानियों का भी अपमान है, जो वंदेमातरम गाते हुए देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए थे।
उन्हांेने मांग की कि ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्हांेने राष्ट्र विरोधी सोच रखने वाले सांसद जियाउर रहमान की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की। महानगर अध्यक्ष रामदीप बंसल ने कहा कि सांसद जियाउर्रहमान का परिवार सदैव से राष्ट्र विरोधी रहा है। इनके बाबा ने भी इसी प्रकार वंदे मातरम का विरोध किया था। वास्तव में ये पाकिस्तान समर्थक है। इन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, धर्मपाल कश्यप, मनोज तिवारी, कुलदीप राणा, सह प्रचार प्रमुख रजत गोयल, रवि गोयल, संजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
