सहारनपुर: थाना मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर गौकश को घायल कर गिरफ्तार, अस्लाह और गौकशी के उपकरण बरामद
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ में गौकशी के मुकदमें में वांछित एक शातिर गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये गौकश के कब्जे से नाजायज अस्लाह, गौकशी करने के उपकरण एवं बिना नम्बर की बाईक बरामद कर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।
थाना मिर्जापुर प्रभारी सुनील नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि उनके व उपनिरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रायपुर हथनीकुंड मार्ग पर चैकिंग कर रही थी, तभी रायपुर से ग्राम खेड़ीमुस्तकम जाने वाले मार्ग पर एक बाईक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर बाईक सवार वापिस ग्राम मुस्तकमखेड़ी के जंगल की तरफ जाने वाली चकरोड़ पर भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों की बाईक फिसलकर गिर गयी तथा उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश की पहचान इस्लाम पुत्र मसरुर निवासी महमूद माजरा रायपुर, थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। श्री नागर ने बताया कि घायल बदमाश के खिलाफ थाना मिर्जापुर पर गौकशी व गुण्डा एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में करीब आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। उन्होने बताया कि पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा/ 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, गौकशी करने के उपकरण व एक बिना नंबर प्लेट की बाईक बरामद कर ली।
