सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद शातिर गौकश गिरफ्तार, अवैध असलाह और जिंदा गाय बरामद
सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर गौकश को घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गौकश कब्जे से अवैध असलाह, एक जिंदा गौवंश व उपकरण बरामद किए है।
चिलकाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव गुमटी के जंगल में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान कुछ लोग एक गौवंश को रस्सियों से बांध कर गौकशी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही गौकशों ने टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो कर वहीं गिर गया।
जबकि दूसरा गौकश जंगल व अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। घायल गौकश के कब्जे से एक जिंदा गौवंश व गौकशी में प्रयुक्त उपकरण, अवैध असलाह बरामद किये गये। पुलिस द्वारा घायल गौकश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घायल गौकश की पहचान आमिर पुत्र इरफान निवासी ग्राम खेडा मेवात उर्फ डिंडोली खेड़ा थाना चिलकाना के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी गौकश आमिर ने बताया कि वह और उसका साथी जंगल में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ कर जंगल में सुनसान जगह पर ले जाकर गौकशी करते हैं।
