Tuesday, December 3, 2024

कानपुर में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा, तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

कानपुर। कर्नलगंज थाने की पुलिस क्षेत्र में घर के अन्दर घुस कर चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार सदस्यों के कब्जे से चोरी के मोबाइल, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पकड़े आरोपितों में एक अपराधी के खिलाफ हत्या समेत 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह में सक्रिय सदस्य हिस्ट्रीशीटर है।

पुलिस उपायुक्त मध्य जोन दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटे मियां हाता निवासी अमन उर्फ अर्सलान पुत्र स्वर्गीय सलाम के खिलाफ छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, छोटे मिया का हाता निवासी मो. रियाज कादरी पुत्र मुन्ना मजनू के खिलाफ हत्या समेत कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह इसके भाई शहजादे के खिलाफ 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ संदिग्ध अपराधियों की तलाश में लगे हुए थे। एक चोरी के मामले में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर अपराधी गुड्डू उर्फ रेहान पकड़ में आ गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उन लोगों का पूरा एक गिरोह सक्रिय है जो घरों में घुसकर मोबाइल एवं पैसा चोरी करता है। गिरोह में रियाजता, शराफत, शहजादे, मो. आमिल, अमन उर्फ अर्सलान है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त संदिग्धों की तलाश में लग गई। शुक्रवार को जीआईसी इंटर कॉलेज के पास से उक्त तीनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय