Thursday, December 26, 2024

मानव अधिकारों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त :- बालकृष्ण गोयल

सहारनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में मानव अधिकार का उल्लंघन न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मानव अधिकारों का उल्लंघन होने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

विद्यालयों के समीप स्थित बिजली के ट्रांसफार्मरों को हटाने अथवा उन्हें जमीन से ऊपर करने तथा भिक्षावृत्ति को रोकने हेतु रेस्क्यू करने तथा कारखानों से चाइल्ड लेबर मुक्त कराने,काराखानों पर 18 वर्ष से कम आयु के श्रमिकों पर प्रतिबन्ध से सम्बन्धी बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। इसी के साथ सभी पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने व जनपद मेें सभी अस्पतालों के बैड की उचित व्यवस्था हो कोई भी व्यक्ति फर्श पर ना मिले तथा झोलाछाप चिकित्सकों विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाये तथा सभी क्लीनिकों पर बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये।

मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर

इससे पूर्व बालकृष्ण गोयल द्वारा खलासी लाईन स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, जिला कारागार एवं रैन बसेरों, बालगृह बालिका पुष्पांजलि विहार का निरीक्षण किया गया। आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चों को भोजन न मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनवाडी केन्द्रों का दुरूस्तीकरण करते हुए पंजीकृत बच्चों को चिकित्सीय सहायता तथा भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण कराएं। बच्चों का पैक्ड एवं कुक्ड फूड गुणवत्तापूर्ण हो।

मुज़फ्फरनगर में शत्रु सम्पत्ति हड़पने के मामले में नगरपालिका का बाबू सस्पेंड, भूमाफिया और बाकी चर्चित बने पाक-साफ

उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों से कहा कि सभी अपने-अपने बच्चों को मोबाइल नंबर माता-पिता का नाम स्थाई पता अवश्य याद कराएं जिससे कहीं पर भी बच्चों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी पूर्ण दायित्व बनता है कि उनके बच्चे अच्छे शिक्षा ग्रहण करें तथा आगे चलकर देश का नाम रोशन करें। बालगृह (बालिका) में आवासित बालिकाओं की आयुनिर्धारण करते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी बालिकाओं को स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर  बाल कृष्ण गोयल द्वारा जिला कारागार का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात सदस्य द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया।

इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि 15 दिन में स्वास्थ्य कैंप लगाकर बंदियों के स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराई जाए। उन्होंने जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं। शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे। जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिए कि रैन बसेरे में ठहरने वालों के पते के साथ ही उनका आधार नम्बर भी रजिस्टर में अंकित किया जाए।

इस अवसर पर एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय