शामली- विश्व टी०बी० दिवस दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी वीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल सहित उपस्थित सभी के द्वारा प्रधानमंत्री का क्षय रोग दिवस के अवसर पर जनपद बनारस से सीधा प्रसारण देखा गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी के द्वारा प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का संबोधन सुना गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री का 2025 तक टीबी मुक्त करने का जो संकल्प है उसको साकार करना है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जहां विकास कार्य हुए हैं वहां स्वास्थ्य सेवाओं में भी बेहतर व्यवस्था हुई है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनपद को विकास के पंख लग रहे हैं थोड़ी और मेहनत हो जाएगी तो आने वाले समय में जनपद शामली प्रदेश का नंबर वन जनपद होगा। उन्होंने जनपद शामली को भी टीबी मुक्त बनाने का आह्वान किया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० संजय अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि टी0बी0 रोगियों के साथ भेद-भाव ना कर सीधा सरकारी चिकित्सालयों से इलाज लेने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि समस्त सरकारी चिकित्सालयों में टी०बी० का इलाज एवं जाँच निशुल्क किया जाता है।
इस अवसर पर डा० अनिल कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 1270 मरीज अभी इलाज ले रहे है एवं समस्त टी०बी० रोगियों को निक्षय पोषण योजना के अर्न्तगत डी.बी टी. के माध्यम से 500 रू० प्रतिमाह मरीज के खाते में दिये जा रहे हैं एवं वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 640 टी0बी0 रोगी गोद लिये गये थे। जिसके अर्न्तगत 480 रोगी पूर्ण रूप से इलाज प्राप्त कर स्वस्थ हो चुके है। वर्ष 2023 में भी निक्षय मित्र द्वारा अभी तक कुल 180 रोगियों को गोद लिया गया है।
आयोजित विश्व टीबी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर एमएलसी वीरेंद्र सिंह द्वारा 02 रोगियों, जिलाधिकारी द्वारा 05 रोगियों, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 02, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 02 रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
इसके अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 120 टीबी रोगियों को गोद लिया। लायंस क्लब द्वारा भी 10 टीबी रोगियों को गोद लिया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉक्टर अंजू जोधा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राहुल त्यागी, विपिन गुप्ता डी पी टी सी, शबी आज़म पीपीएम, रवि कुमार डीईओ, विजय कुमार आदि प्रोग्राम मे मौजूद रहे।