सहारनपुर (नागल)। पंचकूला-देहरादून राष्ट्रीय मार्ग पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर काम कर रहे सुभरी मेहराब निवासी वेदपाल (41) पुत्र केशोराम कश्यप जनरेटर के तार की चपेट में आकर करंट लगने से झुलस गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वेदपाल मजदूरी करता था।
मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर
पिछले दिनों से वह लाखनौर निवासी एक ठेकेदार के साथ निर्माणाधीन दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे के लाखनौर टोल प्लाजा पर टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। काम करते समय वह जनरेटर का तार बोर्ड से निकालने लगा। इस दौरान तार से उसे करंट लग गया।
मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त
चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने जनरेटर बंद कर उसे अलग किया। हाईवे निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वेदपाल शादीशुदा था, लेकिन पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। अब वह काफी समय से अकेला ही रह रहा था।