वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव के ताल में स्थित आम के पेड़ की डाल से फंदे के सहारे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सोमवार सुबह ताल की ओर गए ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे पेड़ की डाल में लटके शव को नीचे उतरवाया।
ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त गांव के ही कैलाश पटेल (32) के रूप में की। जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। राजातालाब थाना प्रभारी ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर छानबीन के बाद परिजनों से भी पूछताछ किया। परिजनों ने बताया कि बेटा कैलाश पटेल गैस डिलीवरी का काम करता था।
पिता बिरजू पटेल राजगीर मिस्त्री का काम करते है। दो पुत्रों में कैलाश छोटा था। घटना के बाद मृतक कैलाश की पत्नी आंचल और चार वर्ष की बेटी रो-रो कर बेहाल हैं। संभावना जताई गई कि कैलाश भोर में रस्सी लेकर ताल में स्थित बगीचे में पहुंचा और वहां आम के पेड़ की डाल में फंदा बांध कर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।